हजारीबाग, मार्च 2 -- हजारीबाग। दिसंबर 2015 में हजारीबाग में टाउन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। बरकाकाना-कोडरमा पैसेंजर से हुआ पर बाद में वन्देभारत जैसे भारत सरकार के महत्वकांक्षी ट्रेन का भी सौगात मिली। अभी तो हटिया-आसनसोल इंटरसिटी,गया लोकमान्य सुपरफास्ट ट्रेन तक चलने लगी है। स्टेशन के बाहर आटो तो लगा रहता है परन्तु यह अपने कुछ निर्धारित मार्ग पर ही शेयरिंग के लिए चलती है। यहां कोई रेट तालिका तो नही है पर एक सामान्य समझ से आटो वाला भाड़ा तय किए है। ऑटो चालकों से भाड़ा के बारे में बात करने पर पता चला कि आसनसोल- हटिया पैसेंजर के लिए एक जगह के लिए जो भाडाx वे वन्देभारत के पैसेंजर के लिए नहीं है। कारण पूछने पर पता चला कि वन्देभारत के पैसेंजर पीछे नहीं बैठना चाहते हैं इसलिए हमलोग को उतना कमाई नहीं होता जितना कि हटिया आसनसोल ...