हजारीबाग, मई 6 -- बोले स्कूल परिसर की नियमित कराई जाए साफ-सफाई हजारीबाग। जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में गिने जाने वाला हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय, जहां झारखंड ही नहीं, बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों से भी छात्र पढ़ने के लिए आते हैं, आज खुद कई आधारभूत समस्याओं से जूझ रहा है। कभी शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाला यह विद्यालय अब सुविधाओं के अभाव में छात्रों और शिक्षकों की परेशानियों का केंद्र बन गया है। विद्यालय में वर्तमान में छात्रावास की कोई व्यवस्था नहीं है। जबकि, प्रशासन द्वारा हॉस्टल निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई थी, उस पर अब अतिक्रमण हो चुका है। इस वजह से हॉस्टल का निर्माण कार्य वर्षों से ठप पड़ा है। दूर-दराज से आने वाले छात्रों को बाहर निजी हॉस्टल या कमरों में रहना पड़ता है, जिससे उनका आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। छात्र और शिक...