कोडरमा, मई 11 -- हजारीबाग। कभी हजारीबाग जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में शुमार संत कोलम्बा कॉलेजियट स्कूल फिर से अपने अच्छे दिन की इंतज़ार कर रहा है। वर्ष 1895 में जिस भवन को विद्यालय के लिए सौंपा गया था आज भी उसी भवन में विद्यालय चल रहा है। शुरू में इस विद्यालय के जगह ब्रिटिश सैन्य छावनी थी। सेना हजारीबाग से धीरे धीरे रामगढ़ कैंट में चली गयी और हजारीबाग से छावनी खत्म हो गया। यहां के छात्रों ने हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित कार्यक्रम बोले हजारीबाग के माध्यम से प्रशासन के सामने अपनी परेशानी रखी। हजारीबाग। संत कोलंबा कॉलेजियट छप्पर के जिस भवन में चल रहा है और उसकी प्राचीनता को देखते हुए हेरिटेज भवन घोषित कर देना चाहिए। यह धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान है। शिक्षकों को सरकार के तरफ से केवल वेतन मिलता है और किसी तरह का आर्थिक मदद नह...