हजारीबाग, अप्रैल 19 -- हजारीबाग। रेलवे स्टेशन के पास कूद बस्ती है। यहां बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। यहां के लोग रोज़ाना रेलवे अंडरपास पुल से होकर आते-जाते हैं। यह पुल हमेशा नाली के गंदे पानी से भरा रहता है, जिससे होकर लगभग 5000 लोगों को रोज़ गुजरना पड़ता है। यह समस्या कोई नई नहीं है। यह तब से बनी हुई है जब से यह पुल बना है। जब बोले हजारीबाग की टीम यहां पहुंची तो स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्तान के साथ खुलकर अपनी बातें रखीं। सभी ने कहा कि नगर निगम और नेताओं की ओर से इस दिशा में आजतक कोई पहल नहीं की गई है। हजारीबाग। हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कूद बस्ती के लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। इस बस्ती को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला जो मुख्य मार्ग है, वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए ह...