हजारीबाग, अप्रैल 22 -- हजारीबाग। पंचशील कॉलोनी की ओर जाने वाली सड़क पिछले 20 साल से बदहाल है। इस सड़क पर 7 से 8 फीट तक के ख़तरनाक गढ्डे हो गए हैं। ऐसी स्थिति में अगर किसी मरीज को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना हो, तो एंबुलेंस तक समय पर नहीं पहुंच पाती। कई बार गंभीर मरीजों को किसी तरह मोटरसाइकिल या ठेले के सहारे शहर तक लाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस सड़क पर एंबुलेंस, गैस सिलेंडर की डिलीवरी गाड़ी और अन्य जरूरी सेवाएं तक नहीं पहुंच पातीं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। दो दिन पहले की ही बात है जब एक बारात की गाड़ी इसी सड़क में फस गई। स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उस गाड़ी को बाहर निकाला जा सका। यह सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसी घटनाएं यहां आम बात हो गई हैं। यह पथ अब बड़े ट्रकों और...