हजारीबाग, मई 12 -- हजारीबाग। नर्सिंग एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संतोषजनक पेशा है, लेकिन यह कई चुनौतियों से भी भरा हुआ है। हजारीबाग में सदर अस्पताल से लेकर विभिन्न निजी अस्पतालों में सैकड़ों नर्सें सेवारत हैं। चाहे रात हो या दिन, बरसात हो या ठंड, गर्मी हो या सर्दी हर समय रोगियो के लिए सेवारत रहने वाली नर्स काम के अत्यधिक बोझ और तनाव का सामना कर रही हैं। रोगियों की बढ़ती संख्या और प्रशिक्षित नर्सों की कमी के कारण उन पर अत्यधिक दबाव रहता है। लंबे समय तक काम करना, अनियमित शिफ्टें और भावनात्मक रूप से थकाऊ काम उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। कई नर्सें कार्यस्थल पर सुरक्षा की कमी का भी सामना करती हैं। उन्हें संक्रामक रोगों के संपर्क में आने, हिंसा और दुर्व्यवहार का शिकार होने का खतरा रहता है। सुरक्षित कार्य वातावरण ...