हजारीबाग, अप्रैल 28 -- हजारीबाग। शहर के स्वर्ण जयंती पार्क, इंद्रपुरी चौक और झील परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाएं जर्जर और उपेक्षित हैं। इन मूर्तियों का न केवल रंगरोगन खराब हो गया है, बल्कि उनमें दरारें भी आ चुकी हैं। इसके उलट न्यू समाहरणालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा की नियमित सफाई और देखरेख एक अनुकरणीय उदाहरण पेश करती है। हजारीबाग की जनता ने हिन्दुस्तान की ओर से आयोजित कार्यक्रम बोले हजारीबाग के माध्यम से महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है। महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का हमलोग जाने अंजाने अपमान कर रहे हैं। चाहे जेपी केंद्रीय कारा या जिला स्कूल में स्वतंत्रता सेनानियों का शिलालेख हो या स्वर्ण जयंती पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाएं, सभी रखरखाव में बरती जा रही भारी उ...