हजारीबाग, अप्रैल 26 -- हजारीबाग। नालियों का गंदा पानी मुहल्ले के लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। लाखे मजार और सूंडी टोला क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। जब कभी बारिश होती है तो स्थिति और भयावह हो जाती है जब यह गंदा पानी घरों तक घुस आता है। इससे लोगों के सामान बर्बाद हो रहे हैं और दुर्गंध के कारण रहना मुश्किल हो गया है। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि नाले के किनारे चलना तक मुश्किल हो गया है। 31 मार्च की डेडलाइन से पहले पेवर ब्लॉक लगाने की जल्दबाज़ी और अधूरे निर्माण ने इलाके को और परेशानी में डाल दिया है। पेवर ब्लॉक जहां-तहां बिछा है और नाली की निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण नाली का पानी सड़क पर जम रहा है। 100 मीटर तक फैल चुका यह जल जमाव बीमारी और मच्छरों को न्योता दे रहा है। लाखे के सूंडी टोला मुहल्ला...