हजारीबाग, मई 9 -- हजारीबाग। हजारीबाग जिला से 15 किमी दूर हज़ारीबाग-बगोदर में पड़ने वाला एनएच 522 में झुमरा बाजार एक राज्यस्तरीय बाजार के रूप में विख्यात है। यह बाजार दारू प्रखंड में पड़ता है। परन्तु इस बाजार में सब्जी मंडी और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। किसानों का कहना है क़ि अंग्रेजों के जमाने से ही यहां बाजार लगते आ रहा है परन्तु आज तक झुमरा में कोई भी मंडी की व्यवस्था नहीं हुई है। किसानों ने सब्जी मंडी और पार्किंग व्यवस्था कराने की मांग की है। जबकि बड़े बड़े बाज़ारों में सरकार सब्जी मंडी सहित अन्य मंडियों की व्यवस्था कर किसानो से सब्जी खरीदकर बाहर भेजती है। अगर झुमरा बाजार में भी सब्जी मंडी की व्यवस्था हो जाती तो किसान अपना सब्जी इसी मंडी में बेचते और यहां की भी सब्जी देश विदेश भेजी जाती। सब्जी मंडी हो जाने से किसानों को सस्ते दामों में सब्...