हजारीबाग, जून 23 -- हजारीबाग । हजारीबाग के सदर प्रखंड के ओरिया गांव की स्थिति बरसात में बद से बदतर हो चुकी है। जिला मुख्यालय से सटे इस गांव के लोगों को उम्मीद थी कि नई बाईपास बनने के बाद गांव में काफी बदलाव हो जाएगा, परंतु जमीन की कीमत बढ़ने के अलावा गांव की जमीनी हकीकत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नाली का निर्माण नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में घरों का पानी भी गली में जमा हो जाता हैै। इस कारण आए दिन दुर्घटना, कीचड़, मच्छर और बदबू से लोग बेहद परेशान हैं। गांव के लोग कहते हैं कि कुछ समय पहले गली के पीसीसी रोड का निर्माण हुआ था। उसी समय अगर नाली बन गई होती तो यह समस्या नहीं होती, परंतु प्रशासन से अपील करने के बाद भी नाली का आज तक निर्माण नहीं हुआ है, इसके कारण यह समस्या देखने को मिल रही है। पीसीसी बनने से कीचड़ तो नहीं होता है, परंतु घरो...