हजारीबाग, जुलाई 4 -- हजारीबाग । सिंघानी से ओरिया के बीच जो सड़क जाती है, वह बहुत ही खराब स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे बन जाने के कारण बरसात के दिनों में आने-जाने वालों को बहुत परेशानी होती है। इसके साथ ही सड़क के किनारे बनी नाली कुछ समय में टूट गई। नई बाईपास बनने के बाद सिंघानी के लोगों को उम्मीद थी कि उनके गांव की स्थिति में बहुत सुधार होगा, परंतु जितनी जरूरत थी, उतनी सुविधाएं इस गांव में आज तक नहीं मिल सकीं। सिंघानी चौक से उत्तर और दक्षिण दोनों दिशा में सड़क जाती है। उत्तर दिशा की सड़क पक्की है और वह आगे जगदीशपुर तक जाती है। परंतु सिंघानी चौक से दक्षिण दिशा की सड़क ओरिया, लालपुर चौक होते हुए चुरचू और रांची की ओर चली जाती है। इस कारण से रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं। यह सड़क सदर प्रखंड को चुरचू और पटना-रांची रोड ...