रामगढ़, मार्च 11 -- हजारीबाग। हजारीबाग के अतीत की कहानी पर वर्तमान हजारीबाग में जिला मुख्यालय में अर्थात नगर नगम क्षेत्र में कितनी जगह ऐसी है जहां तंग गलियों में दर्जनों घर और सैकडोx परिवार के लोग रहते हैं। कुम्हारटोली हनुमान मंदिर के पास स्थित लाला टोली की कहानी बता रहे हैं जो दो तरफ से जीवन पथ से घिरा है। यहां के परिवार वालों ने तंग गलियों में रहते हैं। इनकी परेशानी यह है कि समय पर एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंच पाती है। परेशानी के समय लोगों को गली के बाहर आना पड़ता है।ऐसे में जान तक चली जाती है। लाला गली निवासी राजेश सिन्हा कहते हैं की हमारे पापा को 2018 में हार्ट अटैक आया तो गली संकरी होने के कारण ठीक समय पर उन्हे हॉसपिटल नही पहुंचाने के कारण गली में कुर्सी पर ले जाते समय मौत हो गयी। सबसे पहले तो किसी बीमार को घर से बाहर निकाल कर कुर्सी पर ...