हजारीबाग, अगस्त 4 -- हजारीबाग । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 अंतर्गत नवाबगंज रोड की स्थिति इन दिनों बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यह सड़क अन्नदा चौक से पानी टंकी तक जाती है और इसके दोनों ओर बड़ी संख्या में मेडिकल दुकानों, डॉक्टरों के क्लीनिक और लैब्स का संचालन होता है। यहां हजारीबाग ही नहीं, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें खुद सड़क की स्थिति से जूझना पड़ता है। सड़क में कई जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं, जो लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। हाल ही में इलाज कराने आए एक मरीज का टोटो गड्ढे में फंसकर पलट गया, जिससे उसे चोटें आईं और उसे अपनी बीमारी के साथ-साथ पट्टी भी करवानी पड़ी। ये कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन दोपहिया और तीनपहिया वाहन इन गड्ढों में फंसते हैं और चोटिल होते...