हजारीबाग, अगस्त 10 -- हजारीबाग । कल्लू चौक जाम का पर्याय बन चुका है। रोज किसी भी समय कुछ घंटे के लिए भयंकर जाम लग जाना अब आम हो गया है। सुबह के नौ बजे से बारह बजे के बीच और फिर शाम में तीन से सात बजे तक अक्सर जाम लग जाता है। यह दिन का वो समय है जब हजारीबाग शहर आने और शहर से बाहर जाने वालों की भीड़ बढ़ना शुरू होता है। चतरा बस स्टैंड के कल्लू चौक पास होने के कारण स्थिति और भी बदतर हो गयी है। यहां पूर्ण रूप से विकसित बस स्टैंड नहीं हैं। रोड के किनारे यात्रियों की सुविधा के लिए बस खड़ी होने लगी और धीरे धीरे यह बस स्टैंड के जैसा बनने लगा। न यात्रियों के लिए कोई सुविधा विशेषकर शेड, शौचालय, स्वच्छता की भारी कमी है। रोज बरसात के कारण इतना कीचड़ हो गया है की बस जहां खड़ी रहती है वहां तक जाना यात्रियों के लिए मुश्किल है। इसके कारण यात्रियों के लिए ...