हजारीबाग, अगस्त 25 -- हजारीबाग । हजारीबाग शहर का रामनगर वार्ड संख्या 23 नगर निगम क्षेत्र में शामिल तो कर लिया गया, लेकिन यहां के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। लंबे समय से मोहल्लेवासी कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ है। सबसे बड़ी समस्या यहां सड़क और नाली व्यवस्था की है। पूरे वार्ड में कहीं भी पक्की नाली नहीं बनी है। इसके कारण घरों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बहता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़कें दलदल में बदल जाती हैं और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं और बुजुर्गों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बिजली की व्यवस्था भी यहां बेहद खराब है। वार्ड में लगे तार पुराने और जर्जर हो चुके हैं। कई जगहों पर तार खुले ल...