हजारीबाग, दिसम्बर 8 -- हजारीबाग। वार्ड नंबर 8 के क्षेत्रफल में वार्ड की संख्या बढ़ने से बदलाव हुआ है। जबरा रोड, बाबू गांव से होते हुए अटल चौक तक रोड का एक हिस्सा वार्ड 8 के अंतर्गत आता है। वार्ड की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वार्ड पार्षद ने अपनी तरफ से यथासंभव प्रयास करने के बावजूद भी लोगों ने सड़क, नाली, पानी, गंदगी, बिजली एवं अन्य समस्याओं की शिकायत की है। इस वार्ड में कई जगह सड़कों पर घरों का और नाली का पानी बहता है। कहीं-कहीं नाली बनी है तो कहीं नाली नहीं बनाई गई है, जिसके कारण लोग अपने घरों का पानी सड़कों पर बहा देते हैं। सड़क पर पानी बहने के कारण आसपास के लोगों के बीच हिंसक झड़प तक हो चुकी है। कई बार साइकिल और मोटरसाइकिल सवार फिसलकर गिर चुके हैं। यदि नाली बनी होती तो घरों का पानी उसी में चला जाता। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खरा...