बागपत, अगस्त 24 -- कस्बे में अखंड भारत संकल्प यात्रा की भगवा बाइक रैली में आचार्य दीपांकर यूपी विधानसभा के 2027 के चुनावों का बिगुल भी बजा गए। बोले कि जाति में रहोगे तो बूंद मात्र रहोगे, हिन्दू बनोगे तो समंदर कहलाओगे। आने वाले चुनावों में हिन्दू बनकर रहना। कहा कि अखंड भारत का संकल्प केवल एक सपना नहीं, बल्कि हर भारतीय का कर्तव्य है। जब तक हम अपनी संस्कृति, धर्म और विरासत को नहीं पहचानेंगे, तब तक भारत का स्वर्णिम भविष्य संभव नहीं। बाइक रैली का शुभारम्भ करने से पूर्व सम्बोधन में स्वामी दीपांकर ने गर्व से कहो हम हिन्दू है के नारे लगवाए। बोले आने वाली पीढियों की चिंता करो। एकजुट होकर दुनिया में अपने एकमात्र देश भारत की अखंडता, सुरक्षा को ध्यान में रखो और अगली पीढी के लिए मजबूत देश तैयार करो। बोले कि 2027 में विधानसभा चुनाव आ रहा है। वोट के लिए...