सीवान, सितम्बर 23 -- मैरवा बाजार जिले का प्रमुख व्यवसायिक बाजार होने से साथ सबसे अधिक आबादी वाले नगर पंचायत में शुमार है। मैरवा बाजार दो ओर से यूपी से नजदीक है। जिसके कारण यह यूपी के दर्जनों गांव के लोगों के लिए भी प्रमुख बाजार है। बाजार का विकास तेजी से हो रही है। बाजार में बड़े शांपिग माल के साथ कई बड़े कंपनी के फ्रेंचाइजी भी काम कर रहे है।जिससे आसपास के प्रखंड के लोग भी बाजार का रूख कर रहे है। यहां लगभग पांच सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण भी अंतिम चरण में है।बाजार में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग खरीदारी के लिए पहुंचते है। बाजार की खराब सड़क और खराब ड्रेनेज सिस्टम अभी भी समय के हिसाब से बेहतर नही है। जिसका खामियाजा यहां रहने वाले लोगों के साथ बाजार में आने वाले लोगों पर भी पड़ रहा है।मझौली चौक,मझौली रोड़,मालगोदाम रोड़ और...