सीवान, नवम्बर 21 -- मैरवा नगर पंचायत के गठन के दो दशक बाद भी बहुचक मुहल्ले के लोग मूलभूत सुविधा से वंचित है। नगर क्षेत्र में होने के बाद भी ग्राम पंचायत जैसी सुविधा भी नहीं मिल रही है। विकास से वंचित क्षेत्रों की मुख्य पहचान निम्नलिखित है। मुहल्ले में आने पर ग्रामीण क्षेत्र जैसा माहौल है। मैरवा जिले का एक प्रमुख व्यवसायिक बाजार है। दो दशक से अधिक समय से नगर पंचायत भी बन चुका है। नगर पंचायत बनने के बाद लगभग पचास हजार से अधिक की आबादी मैरवा बाजार में रहती है। नगर पंचायत बनने के बाद भी मुख्य नाला नही बन सका है। बहुचक मुहल्ले में नाले की स्थिति खराब है। मुख्य नाला अब तक पक्का नहीं बन सका है। जिससे बाजार में आने वाले लोग गंदगी को लेकर आने जाने से कतराने लगे है। नगर के तेरह वार्ड में सफाई की हालत बेहतर नही है। बहुचक में डोर टू डोर सफाईकर्मी भी ...