सीवान, मई 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सब्जी उत्पादक किसानों की सबसे बड़ी समस्या सही और समय पर बीज का उपलब्ध न होना एक समस्या बन गई थी। इसको लेकर हिन्दुस्तान ने अपने बोले सीवान- अभियान के तहत दो अप्रैल के अंक में किसानों की बीज की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसमें दो दर्जन किसानों ने अपनी समस्या को अलग-अलग तरीके से बयां किया था। इसके बाद से जिला उद्यान विभाग द्वारा गरमा सीजन में किसानों को अनुदानित दर पर सब्जी की बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे किसानों को काफी फायदा हुआ। किसानों ने उन्नत किस्म के बीज को अपने खेतों में लगाकर अच्छी पैदावार पा रहे हैं। साथ ही, बाजार में हरी सब्जी को अच्छे दामों पर बेच रहे हैं। इससे किसानों को काफी मुनाफा भी हो रहा है। किसानों ने बताया कि इसी तरह उद्यान विभाग हर सीजन में बीज की व्यवस्था अन...