सीवान, अप्रैल 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में नीरा उत्पादन व बिक्री को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना अब शीघ्र ही धरातल पर दिखेगी। नीरा के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जीविकोपार्जन से जोड़ने पर कार्य किया जा रहा है। इसका एक उद्देश्य यह भी है कि शराब का सेवन करने वाले शराब छोड़ नीरा का सेवन करें। बहरहाल, जिले में प्रखंड स्तर पर अगले सप्ताह से नीरा के काउंटर संचालित होने लगेंगे। इसे लेकर जीविका की तैयारी अंतिम चरण में है। जैसा कि विदित है कि पासी समुदाय की समस्याओं को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से बोले सीवान के तहत दिनांक 28 मार्च को समस्याओं को उठाया गया था। इसके बाद से जिला प्रशासन की ओर से यह कदम पासी समुदाय के हित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इसमें पासी समाज के लोगों ने कहा था कि नीरा उत्पादन...