सीवान, मई 6 -- व्यक्ति को अपने जीवन के अंतिम यात्रा का पड़ाव श्मशान घाट पर होता है।इसलिए सरकार मुक्ति धाम योजना चला रही है, जो आधुनिक श्मशान घाट बनाती है। जिले के मुक्तिधामों में पानी, पेयजल शेड रोशनी शौचालय की समस्या भी है। जिसे समाजसेवियों ने दूर करने के लिए कोई पहल नही की है। मुक्तिधामों के रखरखाव की समस्या खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सुविधाएं कम होती हैं। कुछ मुक्ति धामों में केवल शेड हैं तो पानी, बिजली या शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। कुछ मुक्तिधाम दूर स्थित हैं, जिससे लोगों को वहां तक पहुंचने में परेशानी होती है। मुक्तिधामों में सफाई की समस्या सबसे ज्यादा है। इससे वहां का माहौल गंदा रहता है। मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों के लिए अक्सर उपयुक्त आवास की व्यवस्था नहीं है। शौचालय की सुविधा का अभाव है, जि...