औरंगाबाद, अप्रैल 20 -- जिले में अपनी गायिकी से सुरों की महफिल सजाने वाले दर्जनों कलाकार है जो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं और जिले व जिले के बाहर अपना जलवा बिखेरते हैं। अंबा की डिंपल भूमि एक उभरती हुई लोक गायिका है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपने कला का जलवा बिखेर रही है। राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कार उसे नवाजा भी गया है। ऐसे ही एक लोक गायक देव के प्रवीण कुमार। इनका भी जलवा कोई कम नहीं है। बड़े-बड़े समारोहों के मंच की शोभा ये बढ़ाया करते हैं। औरंगाबाद के डॉ रविंद्र कुमार जिन्हें जिले को कई कलाकार दिए और खुद भी एक अच्छे तबला वादक है और राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक इनकी पहचान है। इसी तरह देव के ही सनोज सागर कवि संगीत के क्षेत्र में जलवा है। जिले का कोई भी सांस्कृतिक मंच शायद ही इनके बिना सस्ता हो। इतना ही नहीं इस तरह के दर्जनों कलाकार जिल...