सीवान, मई 18 -- सिसवन बजार अंग्रेजों के समय में स्वतंत्रता संग्राम के बहुत पहले शुरू हुई थी। जब यहां जलमार्ग से व्यापार हुआ करता था। बैलगाड़ी व तांगे से यहां सै समान दुसरे जगह भेजा जाता था। इसी दौरान चैनपुर बाजार व चैनवा रेलवे स्टेशन व वहां तक सड़क का निर्माण किया गया। यह बजार विशेष रूप से जलमार्ग से होनेवाली व्यापार को लेकर हुआ। यह अपनी पूरी रौनक पर होता था। बताया जाता है कि जब जल मार्ग से जहाज समान लेकर आता था तो यहां पर खाद्य पदार्थ से लेकर दैनिक उपयोग जैसी वस्तुओं के व्यापार ने यहां अपने पांव पसारे। उस समय यह बजार के रूप में था। चैनपुर अस्थायी रूप में था। लेकिन समय के साथ यह एक स्थायी बाजार के रूप में विकसित हो गया। दुकानदार बताते है कि जैसे-जैसे बजार आने वाले लोगों व ग्राहकों की संख्या बढ़ी, यहां की दुकानें भी बढ़ने लगीं और दुकान स्थ...