सीवान, जून 12 -- मैरवा नगर पंचायत के गठन के बीस वर्ष बाद भी पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। क्षेत्र में लगभग चालीस हजार से अधिक की आबादी रहती है। बड़ी आबादी अभी भी दूषित जल के सेवन को लेकर विवश है। तेरह वार्ड में पानी सप्लाई पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी पानी सप्लाई की स्थिति जस की तस बनी है। यह बाजार हाल के वर्षों में कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें अतिक्रमण जलजमाव और बिजली की समस्याएं प्रमुख हैं। जो यहां के लोगों के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। अतिक्रमण एक ऐसी समस्या है जिसने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और फुटपाथों पर कब्जा कर लिया है। दुकानदारों और विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों को आगे बढ़ाना या सड़क किनारे अवैध निर्माण करना आम बात हो गई है. जिससे पैदल चलने वालों और वाहनों के आवागमन में बाधा आती है। अतिक्रमण के कारण...