सीवान, मई 25 -- सीवान जिले का बलुआ बाजार महत्वपूर्ण बाजार है। गुठनी से 03 किलोमीटर के अंदर सेलौर, तेनुआ, गुठनी बाजार है। इसके चलते बाजार में चौतरफा गांवों के लोग नहीं आते हैं। फिर भी, पुरानी बाजार होने के कारण आसपास क्षेत्र के साथ कई गांव के लोग यहां बाजार करने के लिए आते हैं। इससे बालू लदे व अन्य वाहनों की आवाजाही से नियमित जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे बाजार के व्यवसायियों और दुकानदारों को काफी समस्या होती है। जलनिकासी की ठोस व्यवस्था नहीं होने से बरसात के मौसम में बाजार में जलजमाव भी हो जाता है। इससे भी दुकानदारों के साथ खरीदारों को परेशानी उठानी पड़ती है। सबसे अहम सवाल यह है कि जाम और जलजमाव से दुकानदारों और खरीदारों को मुक्ति कब मिलेगी? प्रखंड के सबसे पुराने बाजारों में शुमार है यह कई इलाकों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बाजार ...