सीवान, जून 21 -- भगवानपुर हाट प्रखंड की सोंधानी पंचायत के राजस्व गांव सारीपट्टी, भगवानपुर व जगदीशपुर गांवों के किसानों की पचास साल से इंतजार में उनकी उम्मीदें सूखने लगी हैं। इन गांवों के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए सारीपट्टी गांव में 1970 के दशक में लगा राजकीय नलकूप किसानों का मुंह चिढ़ा रहा है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय कृष्णकांत सिंह के प्रयास से किसानों के आग्रह पर फसलों की सिंचाई के लिए सारीपट्टी गांव में राजकीय नलकूप लगाया गया था। इस नलकूप को बिजली की आपूर्ति करने के लिए महाराजगंज से सीधे ट्रांसफार्मर लगाया गया। लेकिन अपने स्थापना काल से हीं यह राजकीय नलकूप कभी किसानों के लिए कारगर साबित नहीं हुआ। गांव के एक छोर पर लगा यह राजकीय नलकूप लाखों के खर्च के बावजूद किसानों के लिए करीब पांच दशकों से नकारा हीं बना हुआ है। आज भी इस नलकूप के ...