सीवान, अप्रैल 28 -- एनसीसी की सीवान जिले में कुल कई इकाई काम करती है। इसक तहत जूनियर डिविजन की 5 और सीनियर डिविजन कंपनी की 2 इकाई फिलहाल सीवान जिले में कार्यरत हैं। लेकिन इन कंपनियों के सामने कई समस्याएं हैं, जिसकी जानकारी एनसीसी के छात्रों से डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज में बातचीत करने के दौरान मिली। छात्रों का मानना है कि अगर बटालियन कार्यालय छपरा की जह सीवान में जगह लेकर खोल दिया जाए तो तीनों जिले - छपरा सीवान और गोपालगंज के लिए बेहतर होगा कि यहां से सभी के लिए मध्य में हो जाएगा। इससे फायरिंग रेंज भी बन जाएगा तो छात्रों को प्रशिक्षण लेने में आसानी हो सकेगी। सीवान न केवल अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां की एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) इकाई भी युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका नि...