सीवान, जून 6 -- जिले का प्राचीन बाजार में पचरुखी बाजार एक महत्वपूर्ण बाजार है। पचरुखी से आठ किलोमीटर सीवान मुख्यालय सहित तरवारा, हुसैनगंज, दरौंदा आदि बाजार है। इसके चलते बाजार में चौतरफा गांवों के लोग नहीं आते हैं। पचरुखी प्रखंड का क्षेत्र सीवान मुख्यालय तक होने के चलते काफी संख्या में लोग यहां प्रखंड के कार्य से आते हैं। साथ ही साथ ही बाजार भी करते हैं। यहां पहले रैक लगा करता था। लेकिन समय के अनुसार कई बदलवा होने से अब अतिक्रमण का शिकार होने के कारण बाजार का अस्तिस्व मिटता जा रहा है। इसलिए बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराना अत्यंत जरूरी लोगों ने बताया। वहीं बाजार में महिलाओं के शौचालय, पेयजल सहित कई मूलभूत सुविधाओं का टोंटा है। इसकी व्यवस्था करना जरूरी है। बाजार के बीचोबीच वाहनों की आवाजाही से नियमित जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे बाज...