सीतापुर, जून 8 -- सीतापुर। शहर में अभी मानसून ने पूरी तरह दस्तक नहीं दी है, लेकिन हल्की बूंदाबांदी ने ही शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी है। नगर पालिका के नाले और नालियां सफाई के अभाव में पूरी तरह से चोक पड़े हैं। ऐसे में जब मानसून पूरी तरह से सक्रिय होगा, तो शहर के मुख्य बाजारों और रिहायशी इलाकों में जल भराव की भयावह स्थिति उत्पन्न होना तय है। सबसे खराब हालत शहर की मुख्य बाजार घंटाघर से गुरुद्वारा रोड, वाल्दा रोड की काफी खराब है। हालात ये हैं कि ये दोनों सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। ये कोई नई बात नही है, करीब दो दशकों से इन मुख्य मार्गों की हालत कोई बदलाव नहीं आया है। बरसात के दिनों में इन मार्गों पर तो लोगों का निकलना तक दूभर हो जाता है। इस साल भी बीते सालों जैसी स्थिति होने का अनुमान है। मौजूदा सड़कों की...