सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर। जिले की सभी राजकीय आईटीआई में प्रवेश शुरू हो चुके हैं। प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। कुछ कोपा और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रवेश के लिए मारामारी है, तो कुछ में छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करनी पड़ रही है। आईटीआई में पहले से पढ़ रहे कुछ छात्र-छात्राओं का मानना है कि यहां पर व्यवस्थाएं तो बेहतर हैं। अनुदेशक भी आधुनिक उपकरणों से माध्यम से कौशल विकसित करने में मदद कर रहे हैं। लेकिन नौकरी के लिए जिले में या आस पास के क्षेत्र में बेहतर मौके नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं दूर दराज के इलाकों में जो मौके हैं उसमें अच्छा पैकेज न मिल पाने से छात्र छात्राएं कुछ ना खुश भी हैं। जब आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान जिले की राजकीय आईटीआई में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं से उनकी समस्याएं जानने का प्...