सीतापुर, जून 30 -- सीतापुर। जिला अस्पताल की इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बदहाल हैं। यहां पर मरीजों को सीएचसी और पीएचसी जैसी ही सेवाएं मिल पा रहीं हैं। इमरजेंसी में यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं तो दूर कई बार मरीजों को स्ट्रेचर और व्हील चेयर जैसी बुनायादी चीजें तक नहीं मिल पाती हैं। कहने को तो जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे उपलब्ध होती हैं। जिससे गंभीर रूप से बीमार या घायल मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके, लेकिन सीतापुर के जिला अस्पताल में रात की इमरजेंसी की बात कौन कहे दिन की इमरजेंसी में भी मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। इमरजेंसी सेवाओं की जानकारी के लिए जब हिन्दुस्तान की टीम जिला अस्पताल पहुंची तो वहां मरीजों और तीमारदारों ने वहां की अव्यवस्थाओं को लेकर खुलकर अपनी बात कही - इमरजेंसी ...