सीतापुर, जून 27 -- सीतापुर। जिले में शहर के अलावा तहसील इलाकों की कुछ सड़कें रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं। ऐसे में अंधेरे रास्तों में निकलना जनता के लिए किसी आफत से कम नहीं है। कब कौन जानवर आए और हादसा हो जाए इसका ठिकाना नहीं है। अंधेरे रास्तों की सबसे बड़ी समस्या ओडीआर में है। जिले से निकली अधिकतर ओडीआर में स्ट्रीट लाइटों का अभाव है। इतना ही नहीं जिले में सीतापुर से सिधौली जाने वाले रास्ते में नेशनल हाइवे पर भी रात में रोशनी न होने का संकट बरकरार है। जिले में सड़कों पर पसरने वाले सन्नाटे को लेकर जिले के लोगों से बात की गई तो उन्होंने अपनी परेशानी को खुलकर साझा किया। साथ ही उन्होंने सड़कों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था होने की मांग की। जिले में एक जिले को दूसरे जिले या तहसीलों को जोड़ने वाली अदर डिस्ट्रिक रोड (ओडीआर) की बात करें तो अधि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.