सीतापुर, जुलाई 13 -- सीतापुर। गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति की बढ़ती समस्या के बीच संविदा बिजलीकर्मी शहर के लोगों के लिए तारनहार साबित हो रहे हैं। दिन हो या रात बिजली जाते ही यह पूरी तत्परता के साथ बिजली को ठीक करने में लग जाते हैं। यही हैं जिनकी वजह से लोग भीषण गर्मी में चैन की नींद सो पा रहे हैं। आमजनों को इतनी सुविधा देने के बाद भी यह समस्याओं से घिरे हुए हैं। बीते दिनों में हुई छंटनी के बाद इनकी समस्याओं में इजाफा हुआ है। जिले में बिजली आपूर्ति की रीढ़ कहे जाने वाले संविदा बिजली कर्मी समस्याओं के सामने समस्याओं का अंबार है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले ये कर्मचारी आज स्वयं शोषण और अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं। सबसे गंभीर मुद्दा यह है कि इनसे अनुबंध मजदूर का काम लिया जा रहा है, लेकिन ...