सीतापुर, जून 17 -- सीतापुर। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को लोगों का बेहतर इलाज के लिए 86 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को संचालित किया जा रहा है। सरकार ने जनता को सुविधाएं देने के लिए जिले की पीएचसी निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी और स्टाफ कम होने के चलते जनता को उसका लाभ ठीक ढंग से नहीं मिल पा रहा है। कहीं पीने का पानी नहीं है तो किसी स्थान पर डाक्टर की तैनाती नहीं है। इतना ही नहीं पीएचसी में इलाज के दावे भी खोखले हैं। जनता बताती है कि किसी पीएचसी में वैक्सीन नहीं लगती तो किसी में समय पर डाक्टर नहीं मिलते हैं। जनता को पीएचसी में होने वाली समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान ने जनता से बात की तो समस्याएं खुलकर सामने आ गईं। जिले में आमजन को इलाज देने के लिए सरकार द्वारा बनवाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएच...