सीतापुर, मई 25 -- सीतापुर। फुटपाथ किसी भी शहर की पहचान और पैदल यात्रियों का अधिकार होते हैं लेकिन आज शहर के करीब-करीब सभी फुटपाथ अतिक्रमण के चलते खत्म हो गए हैं। शहर के फुटपाथों पर बढ़ता अतिक्रमण एक गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए खतरा लगातार बढ़ रहा है। शहर के अधिकांश फुटपाथ अतिक्रमण की चपेट में हैं, जिससे उन पर चलना दूभर हो गया है। हालत ये है कि शहर के तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान फुटपाथों तक फैला रखा है। वहीं, कई जगहों पर ठेले-खोमचे वालों ने स्थायी कब्जा जमा लिया है। पार्किंग की समस्या के चलते भी कई बार लोग अपने वाहन फुटपाथों पर खड़े कर देते हैं, जिससे स्थिति और भी बदतर हो जाती है। इन सब के कारण पैदल चलने वालों को मजबूरन सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे ...