सीतापुर, मई 2 -- सीतापुर का जिला अस्पताल जिले के हजारों मरीजों की स्वास्थ्य सेवा का एक प्रमुख केंद्र हैं। लेकिन यह अस्पताल चिकित्सकों की कमी के साथ ही व्हील चेयर, स्ट्रेचर और दवाओं की उपलब्धता के अभाव के चलते भी आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनता रहता है। इन बेहद जरूरी संसाधनों के अभाव में आए दिन मरीजों और उनके परिजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों का टूटी स्ट्रेचर व व्हील चेयर दर्द बढ़ाने का काम कर रहीं हैं। जिला अस्पताल में एंबुलेंस से इमरजेंसी में मरीजों को ले जाने के लिए टूटे चक्के की व्हीलचेयर और फटे-पुराने व खराब स्ट्रेचर ही रखे हुए हैं। इसकी वजह से मरीजों का दर्द कम होने की बजाय बढ़ जाता है। इमरजेंसी के बाहर बने हाल के एक कोने में रखी स्ट्रेचर और व्हील चेयर मरीजों के इस्तेमाल के ...