सीतापुर, जुलाई 4 -- सीतापुर। जिले की लहरपुर तहसील में स्थित लालपुर बाजार केवल एक बाजार नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के लिए जीवनरेखा है। दशकों से यह बाजार अपने आसपास के 100 से अधिक गांवों के लाखों लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहा है। आज के ऑनलाइन और ई-कॉमर्स के युग में भी, जहां खरीदारी के तरीके बदल गए हैं, फिर भी ये बाजार न केवल अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण स्तंभ भी बना हुआ है। यह बाजार लगभग 200 व्यापारियों की रोजी-रोटी का सीधा स्रोत है, जो अपनी स्थायी दुकानों से दिन-रात ग्राहकों की सेवा करते हैं। वहीं, साप्ताहिक बाजार के दिन व्यापारियों की संख्या 1,000 से भी अधिक हो जाती है, जो यहां अपनी अस्थायी दुकानें लगाते हैं। यह आंकड़ा ही लालपुर बाजार के स्वरूप और उसके महत्व को दर्शाता है। बावजूद इसके आज भी इस बाजा...