सीतापुर, मई 23 -- सीतापुर। मई माह का चौथा सप्ताह चल रहा है। गर्मी भी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। यहां तक की पारा दिन के समय 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। ऐसे में राहगीरों, रेहड़ी और पटरी दुकानदारों और बाजार आने वाले लोगों का हलक सूखना स्वाभाविक है। भीषण गर्मी के इस मौमस में पीने का साफ पानी ही सबसे बड़ी राहत बनकर सामने आता है। शहर हों या कस्बे, यहां तक कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहगीर पानी को तरस रहे हैं। अधिकांश हैण्डपम्प खराब पड़े हैं। दोपहर बाद खाली हो जाते प्याऊ पर लगे घड़े : गर्मी के प्रकोप से निपटने और सूखे कंठ की प्यास बुझाने के लिए नगर पालिका प्रशासन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्याऊ और वाटर कूलर स्थापित कर रखे हैं। यह प्याऊ प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों आदि जगहो...