सीतापुर, जुलाई 7 -- सीतापुर। शहर की एक दर्जन से अधिक प्रमुख सड़कें लंबे समय से बदहाली का शिकार हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की घंटाघर से दुर्गा पुरवा, घंटाघर से रम्पा रोड, तरीनपुर, मुंशी गंज मार्ग, रोटी गोदाम पार्क के पास वाली सड़क, मन्नी चौराहे से सिटी स्टेशन जाने वाली सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं, जिनमें गिरकर लोग घायल हो रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब जलभराव के कारण गड्ढों का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि इन सड़कों में से एक पर तो स्वयं जिले के सदर विधायक और प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री का भी आना-जाना होता है, फिर भी इन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शहर की खस्ताहाल सड़कों से वाली दिक्कतों को लेकर ...