सीतापुर, मई 28 -- सीतापुर। जिले में पंचायत भवनों की बात करें तो उनकी संख्या 1464 है। इन भवनों में से जिले में कुछ तो ऐसे हैं जो कि अपनी कार्यशैली के चलते जिले में अपनी मिसाल कायम किए हुए हैं। इनका रोज समय से ताला खुलता है और ग्रामीणों को जन सुविधाओं का लाभ मिलता है। लेकिन इसके इतर जिले के कुछ पंचायत भवन ऐसे भी हैं कि जो कि सरकार की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। इनका ताला कब खुलेगा और जिम्मेदार कब आएंगे इसका कोई पता ठिकाना नहीं है। मजबूरी वश ग्रामीण जब भी इन पंचाय भवनों में अपनी समस्याओं को लेकर जाते हैं तो उनको बैरंग वापस लौटना पड़ता है। कहीं ताला लगा मिलता है तो किसी पंचायत भवन में जिम्मेदार नहीं मिलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ पंचायत भवन तो ऐसे हैं कि वह कब खुलते और कब बंद हो जाते हैं। इसका कोई पता ठिकाना ही नहीं है। कुछ ...