सीतापुर, जून 5 -- सीतापुर। सीतापुर जिले में दशहरी, चौसा, लखनवी सफेदा, मलिहाबादी सफेदा, बिजनौरी सफेदा, गुलाब खाश, हुस्नआरा, फजली, मालदहा, लंगड़ा, सफेदा, सफेदा, गुलाब खास आदि किस्मों के आम का उत्पादन होता है। इसके अलावा देशी आम की करीब 70 प्रजातियों का भी उत्पादन जिले में होता है। जिले का आम भी बेहद 'खास है। इसमें यहां के किसानों की मेहनत, मिट्टी की खुशबू और सैकड़ों वर्षों की कृषि परंपरा का मिश्रण है। लेकिन जिले के आम उत्पादक किसानों के सामने समस्याओं का अंबार है। आम उत्पादक किसानों की इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान किया जाता है, तो आम उत्पादक न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधार पाएंगे, बल्कि जिले की पहचान को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत कर पाएंगे। उम्मीद है कि इस बंपर पैदावार का मीठा स्वाद किसानों के जीवन में भी मिठास घ...