सीतापुर, मई 23 -- मुंशीगंज से बड़ागांव जाने वाला मार्ग पानी भरने से बन जाता था तालाब बोले सीतापुर में खबर प्रकाशित होने के बाद समस्या का हुआ समाधान सीतापुर, संवाददाता। शहर के मुंशीगंज इलाके से बड़ागांव जाने वाले मार्ग से निकलना लोगों के लिए अब सुविधाजनक होगा। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति बनी रहती थी। लोग शिकायत कर-करके परेशान थे, लेकिन समस्या हल नहीं हो रही थी। ऐसे में हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को 'सुधार के दावों के बावजूद सड़कें बदहाल' नामक शीर्षक से फोटो सहित प्रकाशित किया था। जिसमें आसपास के लोगों ने खुलकर अपनी समस्या भी बताई थी। खबर के प्रकाशन के बाद मार्ग पर भरे पानी को निकलवाकर गडढों को भर दिया गया है। जिससे मार्ग पर पानी भरने की समस्या लगभग समाप्त हो गई है। बता दें कि शहर के मुंशीगंज चौराहे से बड़ागांव...