सीतापुर, अगस्त 6 -- बनवसा, शारदा और गिरिजा बैरोजों से पानी छोड़े जाने के बाद जिले के गांजरी इलाके में बहने वाली नदियों के जल स्तर में उछाल तो आया है, लेकिन अभी नदियां अपने पेटे में ही बह रहीं हैं। रामपुर मथुरा, बेहटा और रेउसा ब्लॉकों के नदियों के तट पर बसे गांवों में भी अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं। हालांकि बीते सालों में बाढ़ से होने वाली जनहानि एवं धनहानि को देखते हुए प्रशासन इस बार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, इसके विपरीत बाढ़ग्रस्त इलाके के बाशिंदों को प्रशासनिक तैयारियों पर भरोसा नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर पर्याप्त तैयारी कर ली जाए तो लोगों को परेशान न होना पड़े। पेश है एक रिपोर्ट । हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने वाले जिले के गांजरी इलाके में सावन के आखिरी सप्ताह तक सब कुछ ठीक-ठाक हैं। इस क्षेत्र में बहने वाली शारदा, घाघरा, चौका, के...