सीतापुर, जून 22 -- जिले के शहरी इलाकों में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। विद्युत विभाग द्वारा जहां एक ओर इसे आधुनिकता और बेहतर बिजली प्रबंधन की दिशा में अच्छा कदम बता रहा है। वहीं जिन उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, वह बढ़े हुए आ रहे बिल को लेकर परेशान हैं। सभी की शिकायत है कि जब से यह नए मीटर लगे हैं, उनके बिजली के बिलों में वृद्धि हुई है। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके बिजली के बिल पहले के मुकाबले बढ़कर आ रहे हैं, जबकि उनकी बिजली खपत में कोई खास बदलाव नहीं आया है। पुराना मीटर हटते ही बढ़ गया बिल : स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली का कम उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं ने कहा कि पहले हमारा बिल 500 रुपए आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह बढ़कर 700-800 रुपए हो गया है। सभी ने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क...