सीतापुर, नवम्बर 30 -- बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के कारण बिजली की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। इस मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा एक व्यवहारिक और टिकाऊ विकल्प बनकर सामने आया है। सरकार भी इस दिशा में कई योजनाएं चला रही है, जिनके तहत लोग छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर न केवल अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर आय भी अर्जित कर रहे हैं। सरकारी की सब्सिडी का लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन उपभेक्ताओं को कई प्रकार की समस्या से अभी भी जूझना पड़ रहा है। इसे लेकर हिंदुस्तान अखबार ने मई माह में अपने बोले सीतापुर अभियान के तहत समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद रूफ टॉप सोलर योजना विस्तार में तो तेजी आई है। मगर उपभेक्ताओं की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सभी क...