सीतापुर, दिसम्बर 26 -- शहर से लेकर तहसीलों व कस्बों के रेलवे क्रॉसिंगों के बंद होने से रोजाना हजारों लोग जाम से परेशान होते हैं। सबसे ज्यादा सीतापुर शहर व बिसवां कस्बे के लोग क्रासिंग के जाम से अधिक परेशान हैं। जिसका कारण इन क्रासिंगों से होकर काफी संख्या में ट्रेनों का आवागमन रहता है। कुछ मिनट के अंतराल पर क्रॉसिंग बंद होती है और फिर कुछ ही देर में लंबा जाम लग जाता है। कुछ क्रासिंगों पर वैकल्पिक रास्ते तो हैं मगर काफी जर्जर हैं। इतना ही नहीं, उनसे होकर काफी दूरी तय करनी पड़ती है। इन परेशानियों को आपके अपने हिंदुस्तान अखबार ने अपने बोले सीतापुर पेज पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। जिसके बाद लोगों में उम्मीद बंधी थी कि अब शायद हालात कुछ बदलें और रोज होने वाली इस समस्या से निजात मिले। सिर्फ हरगांव से लखीमपुर जाने वाले हाइवे पर तो ओवरब्र...