सीतापुर, सितम्बर 26 -- जिले में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, सीतापुर जंक्शन और सिटी स्टेशन। दोनों ही स्टेशन यात्रियों की आवाजाही के लिहाज से बेहद अहम माने जाते हैं। रोजाना हजारों यात्री यहां से गुजरते हैं। लेकिन अगर यात्री सुविधाओं की बात करें तो दोनों स्टेशनों की तस्वीर एक जैसी नहीं है। जंक्शन स्टेशन पर जहां हालात अपेक्षाकृत बेहतर हैं, वहीं सिटी स्टेशन आज भी यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं के लिए बदतर है। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर जनता खाना की व्यवस्था की जाती है, ताकि यात्रियों को किफायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। लेकिन सीतापुर जंक्शन और सिटी स्टेशन दोनों जगह ऐसी कोई सुविधा नहीं है। नतीजतन यात्रियों को या तो महंगा खाना खरीदना पड़ता है या फिर स्टेशन के बाहर जाने पर मजबूर होना पड़ता है। लेकिन एक...