सीतापुर, नवम्बर 15 -- बोले सीतापुर : समितियों पर लगे ताले,खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान खेतों में धान की फसल की कटाई का काम करीब-करीब खत्म हो चुका है। जिले का किसान अब रबी की फसलों की तैयारी में जुटा है। रबी की बुवाई का समय करीब आते ही जिले में किसानों के सामने खाद और बीज की कमी का संकट खड़ा हो गया है। रबी की फसलों की बुआई हो, या फिर खरीफ की फसलों की बुआई का वक्त हो हर साल यह समस्या किसी न किसी रूप में सामने आती है, लेकिन इस बार इसकी गंभीरता कुछ ज्यादा ही महसूस की जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन जिले में डीएपी और उच्च गुण्वत्ता वाले बीजों की पर्याप्त उपलब्धता के दावे कर रहा है। कृषि विभाग के अनुसार जिले की सभी समितियों पर खाद है, बावजूद इसके किसान खाद के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। हालत ये पीक समय में जिले की तमाम समितियों पर लटकता ताला...