सीतापुर, अक्टूबर 29 -- हर बार की तरह इस बार भी त्योहारों की भीड़भाड़ और बढ़ती आर्थिक गतिविधियों के बीच शहर की व्यवस्थाएं पटरी से उतरती नजर आईं। त्योहारों के दौरान सबसे बड़ी चुनौती होती है कि कैसे शहर को साफ-सुथरा बनाए रखा जाए। पूजा-पाठ, झांकी, पंडालों और बाजारों में उमड़ी भीड़ के बाद सड़कों पर जमा कूड़ा-करकट और प्लास्टिक कचरा सफाई व्यवस्था के लिए बड़ा इम्तिहान साबित होता है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए जहां नगर पालिका प्रशासन ने अपने स्तर पर इंतजाम किए हैं, वहीं स्थानीय नागरिकों की जिम्मेदारी भी उतनी ही अहम है। शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सरकार की ओर से सफाई कर्मियों की तैनाती, कूड़ा उठान के लिए विशेष वाहन और फॉगिंग जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। इस सबके बावजूद शहर के लोनियन पुरवा, खूबपुर, शास्त्रीनगर, हेमपुरवा, लक्ष्मणपुर आदि मोहल्लो...